सीवान, मई 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग भी बीमार पड़ने लगे हैं। जिले में लोगों को तरह-तरह की मौसमी बीमारियां अपने चपेट में लेने लगी हैं। ऐसे मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। रविवार को भी मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक सभी तरह के कुल 62 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनमें से पेट दर्द, उल्टी- दस्त, कमजोरी व बुखार की शिकायत वाले करीब 20 से अधिक मरीज शामिल थे। डॉक्टर ने सभी का इलाज किया। अधिकतर स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। चिकित्सक की मानें तो रविवार को कई तरह के मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इनमें अधिकतर मरीज डायरिया से जुड़े आए थे। गर्मी व बरसात के मौसम में डायरिया का प्रकोप काफी हद तक बढ़ जाता ह...