उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती दो वृद्ध मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरीजों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुरवा के भदनांग गांव निवासी 70 वर्षीय सिद्धनाथ आल्टर्ड सेन्सोरियम से पीड़ित थे। बुधवार को हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था। जहां गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं सफीपुर के बहाउद्दीनपुर गांव की 60 वर्षीय वृद्धा डिस्नीया से पीड़ित थी। चिकित्सकीय सहायता देने के लिए उन्हें गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां दोपहर करीब 12.40 बजे उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...