सीवान, जुलाई 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। इन दिनों बदलते मौसम के कारण काफी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। बीमार पड़ने के कारण इलाज के लिए लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। शुक्रवार को भी इस तरह के कई मरीज मॉडल अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। मिले एक आंकड़े के अनुसार गुरुवार की रात 9 बजे से लेकर शुक्रवार की शाम 4 बजे तक बीते बीस घंटे के भीतर पेट दर्द के कुल 13 मरीज इलाज के लिए मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए थे। इनमें एक ही परिवार के छह मरीज के होने की बात बतायी गयी। बताया गया कि फूड पॉइजनिंग के कारण लोगों के सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इन दिनों अधिक से अधिक पानी का सेवन और खाने-पीने में सामान्य और घर बना ताजा भोजन भी करना बेहतर होगा। हालांकि, पेट दर्द के कई और कई कारण भी हो सकते हैं। बताया कि गै...