सीवान, मार्च 6 -- मसीवान, निज प्रतिनिधि। जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इस दिशा में कुछ आवश्यक कार्य भी किए जा रहे हैं और इसका बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं। लेकिन कई ऐसी खामियां अब भी मौजूद हैं। इसकारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि मॉडल अस्पताल के इरमजेंसी वार्ड का संचालन बिना ड्रेसर, वार्ड ब्वाय और ईसीजी टेक्नीशियन के ही किया जा रहा है। डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों की हालात भी कुछ ऐसी ही है। एक शिफ्ट में दो चतुर्थ वर्गीय कर्मी, तीन स्टॉफ नर्स व एक आयुष व एमबीबीएस सहित कुल दो चिकित्सक जबकि सुबह 9 से शाम के 5 बजे तक एक इमरजेंसी इंचार्ज की ड्यूटी होती है। इनके ही भरोसे इमरजेंसी वार्ड का संचालन किया जा रहा है। सभी कार्यों का संपादन भी किया ज...