अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। मलखान सिंह जिला अस्पताल में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का कार्य पूरा हो गया है। अब अस्पताल के विभिन्न वार्डों के साथ इमरजेंसी वार्ड को भी सोलर पैनल से जोड़ा जाएगा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इससे लगभग 60 प्रतिशत बिजली की बचत होगी। पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम होने से खर्च में तो कमी आएगी ही, पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा। अस्पताल परिसर में स्थापित पैनल प्रतिदिन सैकड़ों यूनिट बिजली उत्पन्न करेंगे, जिससे मरीजों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। सीएमएस डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा से आपातकालीन सेवाओं को जोड़े जाने के बाद बिजली कटौती की स्थिति में भी उपचार कार्य बाधित नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...