अलीगढ़, मई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां लगे एक स्प्लिट एसी में अचानक आग लग गई। आग की वजह से पूरे वार्ड में धुंआ भर गया। मरीजों सहित डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ को बाहर निकलना भागा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एसी से चिंगारी निकली और उसमें आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग फैलने की आशंका के चलते तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। हालांकि, मौके पर मौजूद स्टाफ ने फायर सिलेंडर की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ी अनहोनी टल गई। आग लगने की वजह से इमरजेंसी सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में आने के बाद शाम तक सेवाएं फिर से बहाल कर दी गईं। सीएमएस डॉ. एमके माथुर ने बताया कि घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई थी, जि...