नई दिल्ली, जुलाई 19 -- विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने इस साल 8 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगनानी के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। ये हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित था। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें पायलट भी शामिल था। ये हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम लेकर जा रहा था। हादसे में जान गंवाने वालों में पांच महिलाएं शामिल थीं। एएआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर अपनी निर्धारित ऊंचाई से नीचे उतरने लगा। पायलट ने उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिंग के दौरान, हेलीकॉप्टर का मुख्य रोटर सड़क के किनारे चल रही एक ओवरहेड फाइबर केबल से...