भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के खून की जांच हो सकेगी। इसके लिए अब उन्हें पैथोलॉजी सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं होगी। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि मॉडल हॉस्पिटल के इमरजेंसी में सीबीसी मशीन का इंस्टालेशन करा दिया गया है। अब इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का तत्काल ही हिमोग्लोबिन, प्लेटेलेट्स आदि की जांच तुरंत ही हो सकेगी। इसके लिए मरीज के सैंपल को जांच के लिए पैथोलॉजी सेंटर नहीं भेजना पड़ेगा तो वहीं इमरजेंसी का जांच घर 24 घंटे खुला रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...