जमशेदपुर, जुलाई 24 -- जमशेदपुर। डिमना की एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मरीज के साथ सिर्फ एक ही अटेंडर रह सकते हैं। गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने औचक निरीक्षण कर का कई लोगों को इमरजेंसी वार्ड से बाहर का रास्ता दिखाया। प्राचार्य ने कहा कि एक से ज्यादा अटेंडर रहने से वार्ड में बेवजह भीड़ लगती है। इससे नर्सिंग स्टाफ को भी मरीजों की देखभाल में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कॉलेज के प्राचार्य ने होमगार्ड के जवानों को भी आदेश दिया कि इमरजेंसी का चक्कर लगाकर वार्ड में भीड़ नहीं लगने दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...