बागेश्वर, अगस्त 16 -- जिला अस्पताल में लगातार अवकाश होने से मरीज परेशान हैं। अधिकतर रोगी बाहर के क्लीनिक से दवा आदि लेने को मजबूर हैं। स्वतंत्रता दिवस के बाद जन्माष्टी तथा रविवार होने से तीन दिन तक जिला अस्पताल बंद रहेगा। हालांकि जिला अस्पताल की इमरजेंसी खुली है। बावजूद लोग परेशान हैं। शनिवार को इमरजेंसी में सुबह से भीड़ रही। लगभग 150 मरीजों की जांच की गई। जिसके कारण लोगों को चिकित्सक का लंबा इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा अधिकतर लोगों ने प्राइवेट क्लीनिक का रुख किया। सीएमएस डा. तपन शर्मा ने कहा कि आपातकालीन सेवा जारी है। रोगियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...