संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सामान्य दिनों में जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी रही रहती है। लेकिन इन दिनों वार्डों में मरीजों को टोटा है। इमरजेंसी में वही लोग दवा कराने के लिए पहुंच रहे हैं जिन्हें या तो गंभीर बीमारी हो या फिर मार्ग दुर्घटना में चोटहिल हुए हों। ऐसे में अब वार्ड के बेड खाली पड़े हुए हैं। जिससे कर्मियों को राहत की सांस मिल रही है। अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की लंबी कतार पर्ची कटाने के लिए लग जाती है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। यह स्थिति तब रही जब जिले में तेज धूप व उमस से लोग बुखार व दस्त से परेशान रहे। लेकिन कई दिनों से मौसम में नमी होने केकारण लोगों को कुछ राहत मिली है। जिसका असर अस्पताल की ओपीडी व आईपीडी पर दिख रहा है। पूर्व में जहां बुखार व दस्त में पीडित दर्जन भर से अधिक...