शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- निर्माणाधीन मकान की बीम राजमिस्त्री के ऊपर गिर गई जिससे वह घायल हो गया। लोग उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा काटा। लगभग आधा घंटे बाद आए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर मिस्त्री को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नितगंजा मोहल्ला निवासी मंसूर राज मिस्त्री का काम करते हैं। सोमवार की सुबह मोहल्ले में ही वह अपने भाई के मकान में काम कर रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग 8:30 बजे मकान की बीम अचानक टूटकर मंसूर के ऊपर गिर गई जिसके नीचे दबकर वह घायल हो गए। लोग घायल मंसूर को लेकर सीएचसी पहुंचे लेकिन काफी देर तक इमरजेंसी में डॉक्टर के नहीं आने पर लोगों ने जमकर हंगामा काटा। लोगों के हंगामा के बाद डॉक्टर पहुंचे और उन्होंने राजमिस्त्री को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, चिकित्साधीक्षक डा.ओमेंद्र र...