संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में बीते पंद्रह दिनों से इमरजेंसी में सर्प दंश के शिकार मरीजों की संख्या दो गुना से अधिक हो गई है। इन दिनों हर चौबीस घंटे में संर्प दंश के तीन से चार मरीज इंमरजेंसी में पहुंच रहे हैं। जिससे कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी में ऐसे मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं गंभीर मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर भी कर दिया जा रहा है, लेकिन उपचार के दौरान मौत भी हो रही है। इन दिनों मौसम में नमी व गर्मी को लेकर जहरीले सांप अपने बिलों से निकल बाहर टहल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश को तो खेत में काम करते समय, खरपतवार जमे रास्ते से होकर गुजरने पर सांप डंस ले रहे हैं। वही शहरी क्षेत्रों में पुराने कबाड़ समेत अन्य स्थानों के संपर्क में आने से लोग इन विषैले सांपों के आक्रोश का शिकार जा...