बांका, जुलाई 12 -- बांका, निज संवाददाता शुक्रवार शाम बांका सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक भी डॉक्टर नहीं रहने से काफी मरीजों के परेशानी हुई। इस दौरान जब एक डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद भी कोई डॉक्टर मरीजों के उपचार के लिए नहीं पहुंचे तो बेबस मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन और कुव्यवस्था के खिलाफ हंगामा करना शुरु कर दिया। जिसके बाद कुछ मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत डीएम और सिविल सर्जन से करते हुए समस्या के निराकरण की मांग की और कहा कि प्रदेश में नंबर वन पर रहने वाले जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के हालात जब ऐसे होंगे तो अन्य छोटे अस्पतालों की क्या दुर्गति होती होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान बांका के अनिल मंडल, शेखर कुमार, सुगिया देवी,रमन सिंह जैसे कई मरीज बिना किसी चिकित्सीय परामर्श के ही बीमारी के गंभीरता को देखते हु...