एटा, जुलाई 14 -- मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में सोमवार दोपहर गंभीर हालत में पहुंची 51 वर्षीय महिला को चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। सोमवार को चमकरी निवासी 51 वर्षीय करुणा देवी पत्नी राजवीर सिंह को घर पर करीब 12 बजे हार्ट अटैक पड़ा। हार्ट अटैक पड़ने के बाद पति राजवीर सिंह एवं अन्य परिजन उनको लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने महिला की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला के साथ आये पति राजवीर सिंह ने बताया कि घर पर हार्ट अटैक पड़ने के बाद उपचार को लेकर इमरजेंसी पहुंचे। इमरजेंसी में चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। चिकित्सक ने बताया कि इमरजेंसी में प्रतिदिन चार से पांच मरीज हार्ट अटैक, चेस्ट पेन के उपचार लेने आ रहे है। मेडिसिन-टीबीसीडी ओपीडी में प्रतिदिन पहुंच रहे 30 से 40 मरीज मेडिकल काल...