मधेपुरा, नवम्बर 10 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र।सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को करीब डेढ़ सौ मरीजों का इलाज किया गया। रविवार को ओपीडी सेवा बंद रहने के कारण सर्दी- जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित मरीजों का भी इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया गया। मालूम हो कि मौसम में बदलाव के कारण इनदिनों लोग सर्दी- खांसी, बुखार आदि सीजनल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों व निजी नर्सिंग होम में सीजनल मरीजों का दबाव बढ़ रहा है। सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रहने के कारण रविवार को इमरजेंसी वार्ड में ही सामान्य मरीजों का भी इलाज किया गया। एक - दो मरीज उल्टी - दस्त से पीड़ित भी पाए गए। इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारी से पीड़ित पाए गए। एक - दो मरीज उल्टी- दस्त से पीड़ि...