देवरिया, जून 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में करंट से घायलों की संख्या बढ़ गई है। वहीं उमस भरी गर्मी और बारिश से सर्पदंश के रोगी बढ़ गए हैं। प्रतिदिन करंट से घायल होकर लोग पहुंच रहे हैं। वहीं सर्पदंश से पीड़ित रोगी भी मेडिकल कालेज में आ रहे हैं। राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के सोकिया गांव निवासी संपत सिंह हुड्डा औरा चौरी में रहकर आईसक्रीम व फालूदा का व्यवसाय करते थे। रविवार को सुबह पंखे का प्लग लगाते समय करंट लग गया। उनके साथी फौरन लेकर इमरजेंसी भागे। यहां चिकित्सकों ने संपत सिंह को मृत घोषित कर दिया। गौरीबाजार थानाक्षेत्र के करमेल निवासी मुकेश कुशवाहा सीसी रोड पर निर्माणाधीन मकान में काम करते थे। शनिवार को नल में करंट आ गया। मुकेश ने जैसे ही नल छुआ उन्...