रामपुर, मई 26 -- बेहिसाब गर्मी की वजह से डायरिया और हीट स्ट्रोक से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्राइवेट अस्पतालों के साथ-साथ जिला अस्पताल सहित गांव-देहात के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डायरिया और हीट स्ट्रोक के 18 मरीज उपचार को पहुंचे थे। इनमें से 12 को भर्ती किया गया और बाकी के मरीजों को डाक्टरों ने परामर्श देकर घर भेज दिया। रविवार को जिला अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद थीं। इसीलिए इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ थी। इमरजेंसी में लोग उल्टी, दस्त, बेचैनी और सिर में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे थे। डाक्टरों ने इन मरीजों को देखने के बाद परामर्श दिया। डाक्टरों ने बताया कि मौसम गर्म होने की वजह से डायरिया और हीट स्ट्रोक के मरीज आ रहे हैं। गंभीर मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है। मरीजों ...