बुलंदशहर, जुलाई 6 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की इमरजेंसी से ईएमओ-फार्मासिस्ट के गायब रहने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में इमरजेंसी में मरीज इंतजार करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ईएमओ, फार्मासिस्ट और स्टाफ इमरजेंसी के ही एक कमरे में मौजूद थे। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार की शाम इमरजेंसी में एक घायल युवक लेटा हुआ था, जबकि डॉक्टर और फार्मासिस्ट और स्टाफ मौजूद नहीं थे। शाम के समय ईएमओ, फार्मासिस्ट और स्टाफ इमरजेंसी में ही बने एक कमरे में बैठे थे। इस दौरान एक युवक ने वीडियो बना ली। तभी फार्मासिस्ट और ईएमओ भी आ गए। उन्होंने वीडियो बना रहे युवक को बताया, लेकिन वह वीडियो बनाता रहा। इस बात को लेकर काफी देर तक नोकझोक भी हुई। ईएमओ और फार्मासिस्ट ने बताया कि काफी देर ड्यूटी ...