देहरादून, सितम्बर 5 -- दून अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार को इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर नहीं होने से दिक्कत खड़ी हो गई। कुछ मरीजों और तीमारदारों ने एतराज जताया। जिस पर करीब साढ़े 11 बजे दूसरे मेडिकल ऑफिसर बुलाए गए। डिप्टी एमएस डॉ एनएस बिष्ट ने बताया कि सुबह की पाली में तैनात ड्यूटी ईएमओ की तबियत खराब हो गई थी। इसलिए वह ड्यूटी नहीं आ सकी। जैसे ही पता चला दूसरे डॉक्टर बुलाए गए। मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत नहीं हुई। वह खुद और जूनियर डॉक्टर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...