जमुई, अगस्त 26 -- जमुई । निज संवाददाता सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बेपटरी होता जा रहा है। सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण इलाज के लिये सदर अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को एक बार फिर इमरजेंसी मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिलने पर परिजन गोद में उठाकर मरीज को इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कराया। दरअसल जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर निवासी किशोर राव अपनी पत्नी सीता देवी को तेज बुखार आने के बाद गंभीर स्थिति में इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया। लगभग आधे घंटे तक इमरजेंसी कक्ष के समीप परिजन मरीज के लिये स्ट्रेचर ढूंढते रहे लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिलने पर मरीज को गोद में उठाकर इमरजेंसी कक्ष लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। सदर अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों को स्ट...