दरभंगा, जून 26 -- जाले, एक संवाददाता। क्षेत्रीय विधायक सह राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने इमरजेंसी को लेकर बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 25 जून का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक काले अध्याय की याद दिलाता है। 1975 में इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से देश में आपातकाल लागू किया गया था। यह एक ऐसा कदम था, जिसमें भारतीय लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकारों को कुचलने का काम किया। मंत्री ने कहा कि आज देश उन लाखों नागरिकों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों को श्रद्धांजलि दे रहा है, जिन्होंने उस अंधकारमय दौर में अत्याचार सहे, जेलें काटीं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया। मंत्री ने कहा कि संविधान का दुरुपयोग कर नागरिकों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए थे। ...