बस्ती, अप्रैल 10 -- बस्ती। रनथ्रू गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक सांड़ की मौत हो गई। उसका शव मालगाड़ी में फंस गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोकी। रेल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर सांड़ का शव बाहर निकाला। इस बीच लगभग डेढ़ घंटे तक डाउन ट्रैक बाधित रहा। देर रात लगभग 11:30 बजे लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही डाउन मालगाड़ी रन-थ्रू बभनान रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी बीच एक सांड़ मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई और शव मालगाड़ी में फंस गया। हादसे की सूचना पर रेलकर्मियों व की-मैन ने कड़ी मशक्कत कर सांड़ का शव बाहर निकाला। इस बीच डेढ़ घंटे तक डाउन ट्रैक की मेन लाइन बाधित रही। शाम तक सांड़ का शव ट्रैक के किनारे पड़ा रहा। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक बभनान भागीरथी प्रजापति ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। वहीं पीआरओ ल...