मोतिहारी, जुलाई 12 -- मोतिहारी । बिजली विभाग के 11केवी इमरजेंसी फीडर से 12 से 14 जुलाई तक तीन घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के एसडीओ राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि 11केवी इमरजेंसी फीडर को सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस अवधि में इमरजेंसी फीडर लाइन में बाधा पहुंचाने वाले पेड़ की टहनी, पोल और ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़े लत्तर को साफ किया जाएगा। इसके अलावा फीडर में गार्डिंग एवं अन्य जरूरी सम्पोषण किया जाएगा। इस कारण कोर्ट कैंपस, ऑफिसर कॉलोनी, सर्किट हाउस, जज कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, जेल समेत संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस अवधि में इमरजेंसी फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...