मेरठ, मई 9 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। इमरजेंसी की स्थिति में संवेदनशील इलाकों तक पांच से सात मिनट में ही फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम पहुंच जाएगी। इसके लिए गुरुवार को इमरजेंसी ड्रिल की गई और दमकल की गाड़ियों को शहर के संवेदनशील इलाकों तक दौड़ाया गया। वहीं, फायर टीम इन इलाकों के आसपास फायर हाइड्रेंट सिस्टम को दुरुस्त कर रही है। ऐसी जगहों पर रात को फायर ब्रिगेड को तैनात रखा जाएगा। दूसरी ओर, सीमा पर तनाव को देखते हुए शहर में हाईअलर्ट किया गया है और चौकसी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए यूपी में हाईअलर्ट जारी किया है। पुलिस समेत तमाम विभाग में कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। मॉक ड्रिल से लोगों को तैयार रहने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने भी तैयारी शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड लगातार इमर...