महाराजगंज, मई 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की कुर्सी मंगलवार की रात दस बजे खाली मिली। अस्पताल पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी बदहाल देखने को मिली। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने रतनपुर सीएचसी के अधीक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएमओ ने बताया कि सूत्रों से पता चला है कि उक्त समय पर एक तो डॉक्टर की कुर्सी खाली मिली, दूसरे डॉक्टर की कुर्सी पर फार्मासिस्ट बैठे थे। इमरजेंसी दवाओं का रखरखाव भी ठीक नहीं था। सीएमओ ने अधीक्षक से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। ताकि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जा सके।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तà¤...