दरभंगा, मई 29 -- दरभंगा। डीएमसीएच में इमरजेंसी चौराहे से न्यू सर्जिकल बिल्डिंग तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण और उसे अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की उम्मीद प्रबल हो गई है। डीएम राजीव रौशन के निर्देश पर अपर समाहर्ता सत्येंद्र प्रसाद ने बुधवार को भवन तक जाने वाली सड़क का निरीक्षण करने के अलावा न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्ड में इलाजरत मरीजों से बातचीत भी की। वे अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। डीएमसीएच पहुंचने पर श्री प्रसाद ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और उपाधीक्षक अमित कुमार झा की मौजूदगी में सड़क का निरीक्षण किया। अधीक्षक ने उन्हें बताया कि न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में कई विभागों में इलाज शुरू होने के बाद से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक और सर्...