शामली, जून 26 -- बुधवार को राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय आपातकाल दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस दौरान आपातकाल की फिल्म दिखाई गई, जबकि इमरजेंसी में जेल जाने वाले लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। एमएलसी वीरेंद्र सिंह, विधायक प्रसन्न चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, डीएम अरविन्द कुमार चौहान, एसपी रामसेवक गौतम, एडीएम सत्येन्द्र सिंह, एडीएम न्यायिक परमानन्द झा, एसडीएम विनय प्रताप सिंह भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन ने आपातकाल से प्रभावित व्यक्तियों एवं उनके परिवारों आदि सभी ने आपातकाल पर आधारित लघु फिल्म को देखा। जनप्रतिनिधियों द्वारा आपातकाल दिवस के अवसर पर उससे जुड़ी त्रासदी, विपत्तियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 50 साल पहले ...