लखनऊ, मार्च 1 -- बलरामपुर अस्पताल परिसर में जनपद के जिला अस्पतालों के ईएमओ, सीएचसी के प्रभारियों को इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के इलाज दिए जाने का प्रशिक्षण दिया गया। पीजीआई, केजीएमयू, मेदांता से आए विशेषज्ञों ने डॉक्टरों को इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को गोल्डन ऑवर में इलाज देने के गुर और बारीकियां बताईं। उन्हें बताया गया कि हादसे में जख्मी या इमरजेंसी में पहुंचने वाले गंभीर मरीज के लिए पहला घंटा कितना अहम होता है। पहले घंटे के समय में यदि सही से मरीज को बेहतर इलाज दे दिया जाए तो ज्यादातर की जान बचाई जा सकती है। साथ ही ट्रॉमा सेंटर या चिकित्सा संस्थानों में पहुंचने वाले मरीजों की भीड़ में भी कमी आएगी। बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी सभागार में शनिवार को लखनऊ की सभी सीएचसी के प्रभारियों, जिला अस्पताल के ईएमओ को गोल्डन ऑवर ऑफ लाइफ कोर्स वि...