प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता।मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में प्राचार्य ने इमरजेंसी के बरामदे में चादर बिछी स्ट्रेचर लेकर वार्ड ब्वाय को खड़े रहने का निर्देश दिया था। इसके बाद चादर बिछी दो स्ट्रेचर के साथ दो वार्डब्वाय इमरजेंसी के बरामदे में तैनात हो रहे थे। लेकिन शुक्रवार दोपहर इमरजेंसी के बरामदे में एक भी स्ट्रेचर नहीं था। मरीजों के तीमारदारों ने वहां खड़े कर्मचारियों से स्ट्रेचर के बारे में पूछा तो बताया कि एक्सीडेंट के तीन मरीज आने से तीनों स्ट्रेचर उसी में चले गए। लेकिन स्ट्रेचर अभी तक वापस नहीं आए। तीमारदारों का कहना था कि वार्ड ब्वाय स्ट्रेचर के साथ जाए तो मरीज की जरूरत खत्म होते ही वापस इमरजेंसी के बरामदे में पहुंच जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...