अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। इमरजेंसी के सामने आपने वाहन सही जगह खड़ा नहीं किया है। आपके गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की वजह से अन्य मरीजों को दिक्कतें होगी। कृपया अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करें। माइक से इस तरह का अनाउंसमेंट लगातार जिला अस्पताल के सुरक्षाकर्मी करते रहते है। वाहनों की बढ़ती संख्या के आगे अक्सर जिला अस्पताल का परिसर छोटा पड़ जाता है। जिला अस्पताल में रोजाना ओपीडी में परामर्श लेने के लिए 900 से 1200 तक मरीजों का पंजीकरण होता है। सामान्यतया ज्यादातर मरीज दो पहिया वाहन से अस्पताल आते है। ओपीडी में परामर्श लेने इतनी संख्या में आये मरीजों के लिए अस्पताल का परिसर छोटा पड़ जाता है। जिला अस्पताल जिले की सबसे प्रमुख मार्केट रिकाबगंज में स्थित है। रिकाबगंज में किसी अन्य जगह पर पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसलिए कई बार खरीददार...