उन्नाव, दिसम्बर 1 -- उन्नाव। एड्स जागरूकता परेड के बाद सोमवार सुबह सीएमओ इमरजेंसी वार्ड के अंदर पहुंचे तो यहां की बदहाल व्यवस्थाएं खुलकर सामने आ गईं। इमरजेंसी वार्ड में पेयजल, गंदगी, अव्यवस्था व लापरवाही देखकर सीएमओ का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर मौजूद एमएस डॉ. संजीव कुमार को जमकर फटकार लगाई। सीएमओ ने उन्हें सात दिनों के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। एड्स जागरूकता परेड का समापन होते ही सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश, एसीएमओ डॉ. नरेंद्र व डॉ. जयराम के साथ इमरजेंसी वार्ड के बाहर मौजूद थे। इसदौरान एक तीमारदार ने उन्हें वार्ड में पेयजल न आने की जानकरी दी। मामले की जानकारी लेने सीएमओ इमरजेंसी वार्ड के अंदर पहुंचे तो यहां फर्श पर धब्बे, बाथरूम में बदबू, टूटी टाइलें व बेड के नीचे पसरी गंदगी ने अस्पताल के "स्वच्छता मिशन" की पोल खोल...