जमशेदपुर, जुलाई 11 -- एमरजेंसी को शुरू हुए तीन दिन ही हुआ नहीं कि नो बेड की समस्या शुरू हो गई। मरीजों को स्टेचर पर इंतजार करना पड़ रहा है। एमजीएम अस्पताल का इमरजेंसी पूरी तरह यहां शुरू हो गया है। वहीं साकची में इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का तो इलाज हो रहा है लेकिन वहां पर नए मरीजों को अब नहीं लिया जा रहा है। अब इमरजेंसी के नए मरीज नौ जुलाई से डिमना के नए भवन में आकर भर्ती होने लगे हैं। साकची में इमरजेंसी में 50 बेड था लेकिन यहां पर उसे घटाकर तीस कर दिया गया है। इतना ही नहीं अब सभी बेड भी नहीं लगे हैं लेकिन मरीजों की रफ्तार कम नहीं है। इसलिए यहां इमरजेंसी के सभी बेड भर गए हैं। नतीजतन मरीजों को कुर्सी और स्ट्रेचर पर अपना इलाज कराना पड़ रहा है। जादूगोड़ा के चापड़ी निवासी बालिका कर्मकार साकची में भर्ती थीं। उन्हें शुक्रवार को वहां से यह कहकर ड...