पिथौरागढ़, अक्टूबर 7 -- पिथौरागढ़। बीडी पांडे जिला अस्पताल में अवकाश के दिन भी रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को अवकाश के कारण ओपीडी बंद रही है तो रोगी इमरजेंसी कक्ष में इलाज के लिए पहुंचे। बारिश होने के बाद भी सुबह से मरीजों की भीड़ जुटी रही। इमरजेंसी में तैनात एमओ डॉ.अमन आलम ने बारी-बारी से 200 से अधिक मरीजों की जांच की, बताया कि बदलते मौसम के कारण लोग बीमार हो रहे है। उन्होंने मरीजों से इन दिनों सतर्कता बरतने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...