बिजनौर, जुलाई 16 -- शासन के निर्देश पर सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग टीमें निरीक्षण कर रही हैं। इसी क्रम में मेरठ मेडिकल कालेज से आई दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को महात्मा विदुर स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज व अस्पताल दोनों का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम में शामिल सदस्य अधिकांश चेक प्वाइंट पर संतुष्ट नजर आए। बताया कि वे अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। मेरठ मेडिकल कालेज से कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी डा. संजीव कुमार व सीनियर प्रोफेसर डा. तनवीर बानो मंगलवार सुबह पहुंचे। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या, वाइस प्रिंसिपल डा. तुहिन वशिष्ठ व सीएमएस डा. मनोज सेन को साथ लेकर उन्होंने यहां इमरजेंसी विभाग, ओपीडी, इंडोर वार्ड, सीटी स्कैन सेंटर, ब्लड बैंक, दवा वितरण,लैब समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर चेक किया। रसोई के स्टाफ से टीकाक...