नई दिल्ली, मई 30 -- इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के रिलेशन की खबरें काफी समय से आ रही हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया है, लेकिन अब लगता है दोनों का बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग हो रहा है क्योंकि अब तो पलक, इब्राहिम की फैमिली के साथ भी पब्लिक में नजर आ रही हैं। दरअसल, गुरुवार शाम को इब्राहिम, पलक और सारा अली खान साथ में मूवी देखने गए। इस दौरान तीनों को साथ में स्पॉट किया गया। जैसे ही फोटोग्राफर्स सामने आए, इब्राहिम शर्माते हुए वहां से चले गए। वह कैमरे को फेस ही नहीं कर रहे थे। वहीं सारा भी हंसते हुए वहां से गईं और भाई को छेड़ भी रही थीं। पलक ने भी कैमरे को फेस नहीं किया और दोनों के साथ चली गईं। इस दौरान पलक और इब्राहिम कोर्डिनेट करते दिखे। दोनों ने ग्रे कलर का आउटफिट पहना था। वैसे ऐसा नहीं है कि तीनों पहली बार साथ में टाइम स्पेंड कर रहे...