बेगुसराय, अगस्त 24 -- छौड़ाही। थाना क्षेत्र के सिहमा पंचायतन्तर्गत इब्राहिमपुर ग्राम में एक भैंस की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गई। चरने के क्रम में उक्त भैंस बिजली के खंभे से लगे स्टेक तार से सट गई जिसमें करंट प्रवाहित हो रही थी। भैंस की मौत हो जाने के कारण पशुपालक रामबिलास सिंह व उनके पुत्र विजय कुमार सिंह घटनास्थल पर दहाड़ मारकर रोने लगे। विद्युत स्पर्शाघात से भैंस के मरने की खबर पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी। ग्रामीणों ने छौड़ाही पुलिस को खबर की तो पुलिस ने पहुंच कर घटना की जांच-पड़ताल की। बिजली कंपनी के कनीय अभियंता पवन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित परिवार को कंपनी से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। मौके पर ग्रामीण श्याम नंदन सिंह, हरिवंश सिंह, जुगल किशोर सिंह, रामजीवन सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...