मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में बरसात की वजह से मकान गिर गया। इस हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। क्षेत्र गांव इब्राहिमपुर निवासी मुख्तियार हुसैन परिवार सहित मकान में रहते है। परिवार में कुल 6 सदस्य हैं। शाम करीब 5 बजे वह परिवार के साथ घर के बाहर आए। इसी बीच तेज बरसात शुरू हो गई। बरसात रुकी एकाएक कड़ियों वाला मकान भर भराकर नीचे गिर गया। इस हादसे के बाद परिवार के लोग बाल बाल बच गए। मकान गिरने की आवाज के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े चले आए और मलवे को हटाना शुरू किया। घर का पूरा समान दबकर नष्ट हो गया। लोगों की मदद से सामान को हटाया गया। वहीं मकान गिरने की सूचना तहसील प्रशासन को भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...