मुरादाबाद, मई 18 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मद इब्राहिमपुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न लाभार्थियों महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। बच्चों को खांसी, जुखाम, बुखार के मरीज को परीक्षण कर डॉक्टर मोहम्मद मुनाजिर इमाम द्वारा दवाइयां उपलब्ध कराई गई। मौसम परिवर्तन होने के कारण दिन में अधिक गर्मी, रात को ठंड का मौसम होने के कारण खांसी जुकाम बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस पर डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई कि अधिक गर्मी में ना निकले एवं अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। बच्चों को भी अधिक गर्मी से बचा कर रखें, अधिक गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक, डायरिया आदि की समस्या हो सकती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनीषा स्टाफ नर्स, आकाश शर्मा, आशा, संगिनी आदि उपस्थित रहे। सभी प्र...