मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर इब्राहिमपुर गांव के निकट बने टोल प्लाजा बूथ पर टोल प्लाजा कर्मियों ने पिकअप सवार युवक के फास्ट टैग में रुपए खत्म होने पर मारपीट की, जिससे पिकअप चालक के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया, जिससे वहां अफरा- तफरी मच गई। पिकअप सवार युवक बबलू पुत्र भूरेलाल निवासी मंडी समिति मुरादाबाद का निवासी है, बीती रात बदायूं सहसवान माल लेकर गया था जो वापस लौट रहा था, अपराह्न 12:00 बजे के आसपास उसकी गाड़ी में लगे फास्ट टैग में रुपए खत्म हो गए जिसके चलते टोल कर्मियों और बबलू में विवाद हो गया, विवाद इतना बढा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई, फिर जख्मी हालत में बबलू सहसपुर पुलिस चौकी अपनी रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा ,उधर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह ने टोल कर्मियों को भी बुलवाया और दोनों पक्षों को सुना। इस बीच कुछ सा...