जहानाबाद, सितम्बर 28 -- रतनी , निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नोआवां पंचायत अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के बधार में विषैले सर्प के काट लिए जाने के कारण एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उक्त महिला प्रकाश केवट की पत्नी प्रभावती देवी 35 वर्ष बताई जाती है। बताया जाता है कि उक्त महिला रविवार की दोपहर में जानवर के लिए घास काटने बधार में गई थी। घास काटने के दौरान उसे विषैला सर्प ने डंस लिया। इसके बाद वह घर आई तथा परिजनों को बताया। इसके बाद परिजन उसे आनन-फ़ानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद ले गए। जहां इलाज के उपरांत उसकी स्थिति नाजुक होता देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...