मुरादाबाद, फरवरी 23 -- क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर स्थित मदरसा अहले सुन्नत अजीमुल उलूम में जलसा बनाम दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हाफिज बने बच्चे को दस्तार बांधकर हाफिज की डिग्री से नवाजा गया और फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उलेमा इकराम ने नूरानी खिताब किया। जलसा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जनेटा शरीफ से आए सैयद रेहान मियां ने नूरानी खिताब किया। उन्होंने कहा कि दुनियाबी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम का हासिल करना जरूरी है। तालीम मर्द और औरत दोनों पर फर्ज है, उन्होंने कहा कि बच्चे बड़ों की कॉपी करते हैं, इसी के लिए बड़ों को चाहिए कि वह अच्छा व्यवहार करें और अपने बच्चों को अच्छी तरबीयत दें, उन्होंने रसूले अकरम की सुन्नतों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शाहजहांपुर के मोहम्मद सलमान अत्तारी ...