पूर्णिया, मार्च 20 -- बायसी। एक संवाददाताअनुमंडल मुख्यालय प्रखंड के बैरिया में शकिलूर रहमान के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शाहिद रजा, अफरोज आलम, फुरकान आलम मौजूद रहे। इफ्तार में सभी समुदायों के लोग ने भाग लिया। समाजसेवी शाहिद रजा ने कहा कि इफ्तार पार्टी कोई राजनीतिक नहीं है। यह पार्टी धर्म की राजनीतिक करने वाले के लिए तमाचा है। सीमांचल में जाति की राजनीतिक नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सभी पर्व हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं। इफ्तार पार्टी में दर्जनों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...