भागलपुर, मई 14 -- एनटीपीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन (इफ्टू) के द्वारा मंगलवार को एनटीपीसी परियोजना कहलगांव के गेट नंबर एक पर मजदूरों ने स्थानीय विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें पेंडिंग पड़े पीएफ, ईएसआई की सुविधा बहाल करने, एरियल का भुगतान करने, वेलफेयर सुविधा बहाल करने, मेडिकल के नाम पर प्रताड़ित करना बंद करने, हटाए गए मजदूरों को कार्य पर बहाल करने और चार लेबर कोड रद्द करने आदि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में महासचिव प्रदीप दास, संयुक्त सचिव विलास देव तांती, राजकुमार दुबे, लाल बाबू राय, रामकेश्वर दास, महेश दास आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...