गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशानुसार और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व संजय कुमार की देखरेख में मंगलवार को इफ्को मेट्रो स्टेशन पर एक नई पहल की शुरुआत की गई। यातायात निरीक्षिका इंदू बाला की मदद से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य इफ्को मेट्रो स्टेशन पर बेतरतीब ऑटो पार्किंग और इससे होने वाले जाम से यात्रियों और वाहन चालकों को मुक्ति दिलाना है। इस नई व्यवस्था के तहत, यात्रियों की सुविधा के लिए एक समय में केवल 10 से 15 ऑटो रिक्शा को ही क्रमबद्ध तरीके से स्टेशन पर खड़े होने की अनुमति दी जाएगी। पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इन सभी ऑटों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। इस रजिस्टर म...