हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- चेहराकलां । सं.सू. व्यापार मंडल सह इफ्को बाजार के गोदाम चेहराकलां पर शनिवार को एक ट्रक पर 600 बोरी यूरिया खाद आयी है। संभवतः बुधवार से बांटी जाएगी। वैसे अन्य खाद जैसे डीएपी, मिक्चर, पोटाश, जिंक, कैल्शियम, एनपीके सभी उपलब्ध है और बांटी जा रही है। गेहूं बुवाई से लेकर मिश्रित फसल तंबाकू, सरसों, आलू, फूलगोभी, बकला आदि फसलों की सिंचाई करने में यूरिया खाद डालना अति आवश्यक होता है। चेहराकलां -01- इफ्को बाजार के गोदाम चेहराकलां पर अनलोड की जा रही यूरिया खाद।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...