रुडकी, सितम्बर 15 -- इफ्को के तत्वावधान में सोमवार को सहकारी समिति लिमिटेड, भारापुर के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक किसान सभा का आयोजन किया गया। सभा का उद्देश्य किसानों को स्वच्छता, मृदा स्वास्थ्य और टिकाऊ खेती के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का संचालन इफ्को रुड़की के क्षेत्र अधिकारी प्रियांश दीक्षित ने किया। उन्होंने सभा की रूपरेखा और उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। सभा के दौरान किसानों को इफ्को की निशुल्क मृदा परीक्षण योजना के बारे में बताया गया और आदर्श मृदा नमूना लेने की विधि को सरल तरीके से समझाया गया। साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार उर्वरक प्रबंधन के महत्व पर भी गहन चर्चा हुई। इफ्को हरिद्वार के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद कुमार जोशी ने टिकाऊ खेती को समय की आवश्यकता बताते हुए रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपय...