गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम के इफ्को चौक फ्लाईओवर के पास एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। एक कंपनी का कर्मचारी शराब के नशे में होने के कारण फ्लाईओवर के किनारे बाइक लगाकर सो गया था, जब उठा तो उसकी Rs.60 हजार रुपये की मोटरसाइकिल गायब मिली। पुलिस ने शिकायत पर सेक्टर-29 थाने में बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है और फिलहाल नोएडा में रह रहा है। तीन नवंबर को अपनी कंपनी की प्लेटिना मोटरसाइकिल लेकर गुरुग्राम से नोएडा जा रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने शराब पी रखी थी और रात करीब पौने तीन बजे इफ्को चौक के लोहे के फ्लाईओवर के पास पहुंचकर रास्ता भटक गए और उन्हें नींद आने लगी। नींद आने के कारण उ...