गुड़गांव, अप्रैल 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम के आयुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद की देखरेख में इफ्को चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को इफ्को चौक पर हर 50 मीटर पर कूड़ादान रखने के निर्दश दिए हैं। अतिरिक्त निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक को स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए हर 50 मीटर पर कूड़ेदान रखने की हिदायत दी। अभियान के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने स्वच्छता टीम को निर्देश दिए कि इफ्को चौक पर लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाया जाए और सड़क किनारे अतिक्रमण कर खड़ी रेहड़ियों को भी हटाया जाए ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही महावीर प्रसाद ने स्थानीय दुकानदारों को कचरा प्रबंधन के सही ...