प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 31 -- भीटी पूरे नैन गांव निवासी गिरजा शंकर सिंह कमासिन बाजार में इफको केंद्र के नाम से खाद की दुकान चलाते हैं। 30 जनवरी की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। चोर रात में छत पर लगा दरवाजा तोड़कर दुकान के भीतर पहुंचे। दुकान में रखे कैश बाक्श को तोड़कर 85 हजार रुपये उठा ले गए। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है जो सही होगा कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...